गाजीपुर, अप्रैल 25 -- बहादुरगंज। क्षेत्र में कासिमाबाद क्षेत्राधिकार अनिल चंद तिवारी के नेतृत्व में गुरुवार की शाम पैदल गश्त किया गया। इस दौरान पुरानीगंज, छावनी, नगर पंचायत, पुलिस चौकी, सदर बाजार, गन फैक्ट्री, नई सब्जी मंडी, यूनियन बैंक, बस स्टैंड होते हुए पुनः रूट मार्च उसी रास्ते से आकर पुलिस चौकी पर संपन्न हुआ। इस दौरान सीओ अनिल चंद तिवारी ने लोगों से आह्वान किया कि सभी लोग मिलजुल कर रहे हैं। शांति व्यवस्था कायम रखें। यदि कोई अराजक रक्षक तत्व गड़बड़ी करता है, तो उसकी कठोर से कठोर विधि करवाई किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...