मथुरा, मई 9 -- मथुरा। पाकिस्तान के साथ बढ़े तनाव के दृष्टिगत जिले भर में रेड अलर्ट है। पुलिस ने गुरुवार को मिश्रित आबादी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पैदल गश्त की। इस दौरान लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की वहीं चेतावनी दी अगर किसी ने गलत अफवाह फैलाकर शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया तो दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी। पहलगाम में आतंकियों द्वारा भारतीयों की हत्या के बाद मंगलवार देर रात भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के नौ ठिकानों पर की गयी स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान से तनाव बढ़ गया है। एसएसपी श्लोक कुमार के निर्देशन में जिले भर में पुलिस ने पैदल गश्त किया। गुरुवार शाम शहरी क्षेत्र में एसपी सिटी डा. अरविंद कुमार, सीओ सिटी भूषण वर्मा ने गोविंदनगर, कोतवाली पुलिस टीम के साथ मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में भरतपुर गेट से चौक बा...