सीतापुर, जून 1 -- सीतापुर, संवाददाता। कोविड-19 संक्रमण के नए वैरिएंट (फिलिर्ट) के तेजी से हो रहे प्रसार को लेकर सेहत महकमे ने भी इससे निपटने के लिए अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा के निर्देश पर शनिवार को जिले के सभी सातों ऑक्सीजन प्लांटों पर मॉक ड्रिल किया गया। मॉक ड्रिल का उद्देश्य ऑक्सीजन प्लांट की क्रियाशीलता के साथ ही उनके ऑक्सीजन लेवल की जांच करना था। इस मॉक ड्रिल के दौरान सभी ऑक्सीजन प्लांट के लिए सीएमओ द्वारा अलग-अलग नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए थे। मॉक ड्रिल के दौरान सीएचसी मिश्रिख का ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह से फेल साबित हुआ, तमाम कोशिशों के बाद भी इस ऑक्सीजन प्लांट को चलाया नहीं जा सका। इसके अलावा महमूदाबाद और महोली सीएचसी के ऑक्सीजन प्लांट हांफते नजर आए। महमूदाबाद सीएचसी पर लगे ऑ...