जहानाबाद, जून 27 -- साढ़े तीन माह पूर्व लेंगडीसराय के युवक से 50 हजार रुपये व आभूषण की हुई थी लूट पूर्व में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जब्त की गई थी उसकी बाइक जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। मखदुमपुर ( टेहटा) थाना क्षेत्र के मिश्रविगहा मोड़ के समीप साढ़े तीन माह पूर्व एक युवक से हुई लूट के मामले में टेहटा थाने की पुलिस ने घोसी के भाकड़ा गांव में छापेमारी कर लूट कांड के फरार दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। एक की गिरफ्तारी पूर्व में की गई थी और घटना में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया गया था। गुरुवार की शाम एसपी विनीत कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2 मार्च की रात करीब साढ़े आठ बजे मिश्रविगहा मोड़ के पास एक अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधी पिस्तौल का भय दिखाकर घोसी के लेंगडी सराय गांव के निवासी सुजीत कुमार से 50 हजार नगद, सोने की चेन और उनके अन्य साम...