महाराजगंज, मई 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा ब्लाक के मिश्रवलिया से खोरियां बाजार की तरफ जाने वाली नहर रोड पर बनी प्रधानमंत्री सड़क की दुर्दशा से अब निजात मिलने वाली है। हजारों राहगीरों की समस्या को लेकर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 2 मई के अंक में बोले महराजगंज अभियान में प्रमुखता से उठाया था। इसका असर हुआ है। अब इस सड़क की पैचिंग के लिए गिट्टी गिरनी शुरू हो गई है। इस सड़क से हर दिन हजारों की संख्या में लोगों का आना-जाना होता है। सड़क जर्जर व बदहाल होने से आए दिन हादसे भी होते रहते हैं। लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खबर प्रकाशित होने के बाद विभागीय अधिकारियों की आंख पर बंधी पट्टी खुली और सड़क की पैचिंग कराने की तैयारी में विभाग जुट गया। सड़क पर जगह-जगह पैचिंग के लिए बोल्डर गिराए जा रहे हैं। हालांकि पैचिंग से सड़क मे...