गोरखपुर, नवम्बर 16 -- हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के कटाईटिकर गांव के मिश्रवलिया बाग के पास 13 नवंबर की शाम दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने उग्र रूप ले लिया। दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए अलग-अलग तहरीर दी। पुलिस ने दोनों की शिकायतों के आधार पर एक पक्ष से एससी/एसटी एक्ट में तथा दूसरे पक्ष से मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहली तहरीर ग्राम रामपुर गरथौली निवासी रामअशीष द्वारा दी गई। उनका कहना है कि वह शाम करीब 4 बजे किसी कार्य से जा रहे थे, तभी कटाईटिकर निवासी अनिल चौहान ने पुराने विवाद को लेकर उनका रास्ता रोक लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि विरोध करने पर अनिल ने गाली-गलौज करते हुए डंडे से हमला किया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने इस तहरीर पर अनिल बेलदार के खिलाफ मा...