गोपालगंज, दिसम्बर 4 -- फुलवरिया, एक संवाददाता। श्रीपुर थाना क्षेत्र के मिश्रबतरहां बाजार में गुरुवार की सुबह पेट्रोल पंप के समीप भोरे-मीरगंज सड़क किनारे एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति का शव मिला। बाजारवासियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि सुबह-सुबह स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे शव देख कर इसकी सूचना मोबाइल फोन से थाने को दी। सूचना मिलते ही दारोगा सुधीर कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों से शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन कोई भी मृतक को पहचान नहीं सका। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शव को पहचान के लिए थाना परिसर में रखा जाएगा। निर्धारित समयावधि में पहचान नहीं होने पर नियम अनुसार अंत्येष्टि क...