गोपालगंज, दिसम्बर 1 -- फुलवरिया। एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड एवं श्रीपुर थाना क्षेत्र के मिश्र बतरहां बाजार चौक पर सोमवार को भीषण जाम लग गया। जाम का आलम यह था कि चार पहिया और दोपहिया वाहनों के साथ-साथ विजयीपुर, भोरे और कटेया प्रखंड से जिला मुख्यालय जाने वाले पदाधिकारी, एंबुलेंस और यात्री वाहन घंटों तक जाम में फंसे रहे। जाम हटाने में श्रीपुर थाना पुलिस सक्रिय दिखी, लेकिन वाहनों की लंबी कतार टूटने का नाम नहीं ले रही थी। बाजारवासियों ने बताया कि मीरगंज-हथुआ मार्ग से बड़का गांव होते हुए मिश्र बतरहां बाजार और आगे भोरे तक जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण कार्य जारी है। बाजार के बीच में एक तरफ पीसीसी सड़क निर्माण चलने से आवागमन पतली सड़क से हो रहा है। इसी कारण से भारी वाहनों का दबाव बढ़ गया और जाम की स्थिति बनती जा रही है। धूल से बढ़ी परेशानी, दुकानदा...