गुड़गांव, मई 17 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नेहरू स्टेडियम की खिलाड़ी मिश्का ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में रिदमिक जिम्नास्टिक क्लब इवेंट में ब्रांज पदक जीतकर वर्ल्ड चैंपियनशिप दावेदारी की है। वह अगले महीने 15 जून को वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए बुल्गारिया जाएगी। नेहरू स्टेडियम के जिम्नास्टिक्स कोच नवीन सैनी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देते हैं। जिन्होंने कहा कि मिश्का पिछले एक महीने से उत्तराखंड में नेशनल कैंप में जिम्नास्टिक वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी कर रही है। जून में होने वाली वली वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मिशका दिन में 6 से 7 घंटे की ट्रेनिंग करती है। जिससे भारत के लिए पदक जीत सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...