नई दिल्ली, मई 29 -- अगुस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर घोटाले के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल जेम्स की जेल में सुरक्षा को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन से उनकी जांच की फाइल तलब की गई है। राउज एवेन्यू अदालत ने गुरुवार को मामले की सुनवाई करते हुए यह आदेश जारी किया। विशेष जज संजीव अग्रवाल की अदालत ने तिहाड़ जेल के डीआईजी को निर्देश दिया कि वे संबंधित विभाग के माध्यम से सुरक्षा जांच से जुड़ी पूरी रिपोर्ट अदालत में प्रस्तुत करें। सुनवाई में जेल नंबर चार के अधीक्षक अदालत में पेश हुए। पिछली तारीख को रिपोर्ट न सौंपने पर अदालत ने उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था। अधीक्षक ने अदालत को बताया कि रिपोर्ट तैयार थी, लेकिन कुछ कारणों की वजह से समय पर अदालत नहीं पहुंच पाए। अदालत ने उनका स्पष्टीकरण स्वीकार करते हुए वारंट रद्द कर दिया। मामले की अगली सुनवाई छह जून को होगी।...