जहानाबाद, सितम्बर 26 -- करीब डेढ़ करोड़ खर्च कर अस्पताल भवन के जीर्णोद्धार के दो- तीन माह बाद तोड़ दिया गया भवन हाई कोर्ट के निर्देश पर जांच के लिए डीडीसी ने बनाई कमेटी जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के स्वास्थ्य मंत्री रहते मिशन 60 के तहत सदर अस्पताल में कराए गए काम का मामला उच्च न्यायालय में पहुंच चुका है। उल्लेखनीय है कि तेजस्वी यादव के निर्देश पर मिशन 60 के तहत सदर अस्पताल के पुराने भवन में कई कार्य कराए गए थे। उल्लेखनीय है कि सदर अस्पताल के पुराने भवन को तोड़कर नया भवन बनाया जाना था। 17 जनवरी 2023 को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सदर अस्पताल का निरीक्षण कर पुराने भवन को तोड़कर नया भवन बनाने का आदेश दिया था। बावजूद मिशन 60 के तहत करीब 1 करोड़ 56 लाख रुपए की लागत से तोड़े जाने वाले बिल्डिंग ...