मोतिहारी, जून 26 -- मोतिहारी, .। जिला प्रशासन की ओर से मिशन 60 की तैयारी चल रही है। इसके तहत जिले के 12 विधान सभा क्षेत्रों से 60-60 बूथों का चयन किया गया है जहां मतदान का प्रतिशत पूर्व लोक सभा चुनाव में 60 प्रतिशत से कम रहा है। आगामी विधान सभा चुनाव के एक माह पूर्व वैसे बूथों पर अधिकारी व कर्मचारियों की तैनाती की जायेगी। जिसके नेतृत्व में उस इलाके में जागरुकता अभियान चलाया जायेगा। अधिकारी व कर्मचारी यह खोजेंगे कि किस कारण से वहां मतदान का प्रतिशत कम रहा। उस कारण का समाधान करते हुये लोगों में अधिक मतदान करने के लिये प्रेरित किया जायेगा। मिशन 60 के अभियान में जागरुकता को लेकर जीविका दीदी, सेविका, सहायिका, विकास मित्र, बीएलओ आदि को सहयोग लिया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग का 76 प्रतिशत जो वोट का डाटा है उसको पूरा करना लक्ष्य होगा। गोविन्दगंज क...