सुपौल, जुलाई 18 -- युवा जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह युवा जदयू सुपौल की प्रभारी निवेदिता मश्रिा ने की अपील सुपौल, एक संवाददाता जिला जदयू कार्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को जदयू की बैठक युवा जदयू जिलाध्यक्ष प्रियंका यादव की अध्यक्षता में हुई। इसमें मुख्य अतिथि युवा जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह युवा जदयू सुपौल की प्रभारी निवेदिता मश्रिा भी शामिल हुईं। इस क्रम में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रति जागरूकता अभियान चलाने को लेकर संवाद एवं युवा जदयू सुपौल के संगठन की समीक्षा की गई। मौके पर निवेदिता ने सभी सदस्यों से मिशन 2025 फिर से नीतीश की सफलता को लेकर अभी से जुट जाने की अपील की। वहीं जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर युवा साथी सजग रहें एवं ध्यान रखें कि सही वोटर छूटे नहीं और गलत वोटर जुटे नहीं। उन्होंन...