सीतामढ़ी, दिसम्बर 26 -- पुपरी। अनुमंडल प्रशासन के नेतृत्व में इंडियन रेडक्रॉस के पुपरी द्वारा मेगा बल्ड कैंप लगाने का निर्णय लिया गया है। एसडीओ ने शिविर लगाने को लेकर रणनीति बनाया 1001 रक्तदानियों को शामिल करने का लक्ष्य रखा है। पुपरी अनुमंडल मुख्यालय में आगामी फरवरी माह में रक्तदान शिविर को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। मिशन 1001 प्लस रक्तदान शिविर के सफलतापूर्वक आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। अनुमंडल कार्यालय परिसर अवस्थित सम्राट अशोक भवन में एक बैठक आहूत की गई है। इसमें पूरे अनुमंडल क्षेत्र के सामाजिक क्रियाकलापों से जुड़े संस्थाओं के प्रतिनिधि स्वयंसेवक एवं प्रबुद्धजन भाग लेंगे। इस संबंध में एसडीएम सह रेडक्रॉस पुपरी शाखा के अध्यक्ष गौरव कुमार ने मंगलवार की संध्या रेडक्रॉस सचिव अतुल कुमार एवं वरीय रेडक्रॉस आजीवन सदस्य रणजीत कुमार मुन...