पाकुड़, अगस्त 26 -- पाकुड़। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बलिहापुर में मंगलवार को मिशन हेल्दी भारत के तहत तपस्वी उपाध्याय का आगमन हुआ। उन्होंने भैया, बहनों एवं आचार्यो के साथ एक कार्यक्रम किया। उन्होंने अपने मार्गदर्शन में बताया कि स्वस्थ रहने के लिए हमें क्या-क्या सावधानी रखनी चाहिए। हम कैसे बिना दवा का जीवन जीये। प्लास्टिक का उपयोग करने से बचे, फास्टफूड से दूर रहे। डब्बा बंद भोजन से दूर रहे, जानवरों से प्यार करने की बात कही। मांसाहारी भोजन से बचे आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक उन्होंने बताया। जो हम सबों के लिए भविष्य में लाभदायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं सभी आचार्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...