अल्मोड़ा, अप्रैल 18 -- रानीखेत। अग्निशमन विभाग का अग्नि सुरक्षा सेवा सप्ताह जारी है। निर्धारित कार्यक्रम के तहत लीडिंग फायरमैन संदीप सिंह के नेतृत्व में मिशन इंटर कॉलेज और अशोका हॉल गर्ल्स स्कूल मजखाली में अग्नि सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत जन जागरूकता अभियान चलाया गया। बच्चों को आग से सावधानी बरतने तथा आग लगने के कारणों पर विस्तार से बताया। आग बुझाने के तरीके भी समझाए गए। छात्र-छात्राओं तथा स्कूल स्टाफ को प्राथमिक अग्नि सम्मान उपकरण की जानकारी दी गई। इसके अलावा फायर कर्मियों ने फायर एक्सटिंग्विशर चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...