आरा, जून 29 -- आरा, एसं। शहर के पश्चिमी ओवरब्रिज से न्यू पुलिस लाइन जाने वाले रोड में ओवरब्रिज के नीचे सड़क एक तरफ अतिक्रमण की शिकार है तो दूसरी तरफ का रोड गंदगी से भरा पड़ा है। इससे कैथोलिक मिशन स्कूल के सभी बच्चों और अभिभावकों के साथ आम राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समाजसेवी अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि नगर निगम की लापरवाही के चलते एक तरफ का चौड़ा रास्ता गंदगी से भरा पड़ा है। कहा कि करीब छह साल पहले वार्ड नंबर 16 के वार्ड पार्षद से कहकर दोनों रोड की सफाई कराई गई थी, लेकिन अब फिर से स्थिति बदतर हो गई है। यहां कुछ लोग अतिक्रमण कर झुग्गी-झोपड़ी लगा गैर कानूनी तरीके से गोशाला तक चला रहे हैं। इस गंदगी भरे रोड पर लोग खुलेआम खुले में शौच करते हैं, जो स्कूली बच्चों और अभिभावकों के साथ आम लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डा...