नई दिल्ली, अगस्त 15 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से मिशन सुदर्शन का ऐलान किया है। हाल में हुए ऑपरेशन सिंदूर के आलोक में इसे बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसके तहत अगले दस सालों तक देश की वायु रक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने और राष्ट्रीय सुरक्षा का एक अभेद कवच तैयार करने पर काम होगा। रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, प्रधानमंत्री का यह ऐलान कई मायनों में अहम है। एयर वाइस मार्शल (सेवानिवृत्त) ओपी तिवारी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में युद्ध का बदला हुआ स्वरूप सामने आया। पूरी लड़ाई ड्रोन, मिसाइलों और लड़ाकू विमानों से लड़ी गई। इसके मद्देनजर एक मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम समय की पहली जरूरत है। भारत की वायु रक्षा प्रणाली को इतना सक्षम बनाना होगा कि दुश्मन की तरफ से आने वाला कोई भी ड्रोन, मिसाइल या विमान हमारी...