समस्तीपुर, सितम्बर 12 -- सरायरंजन। आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय सरायरंजन में गुरुवार को मिशन साहसी प्रशिक्षण में सफल प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के एच एम रवींद्र कुमार ठाकुर ने कहा कि मिशन साहसी प्रशिक्षण अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित छात्राओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्राओं को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाकर आत्मविश्वासी बनाना है, ताकि वह अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकें और किसी भी परिस्थिति का सामना निडर होकर कर सकें। वहीं कार्यक्रम संयोजक विजय कुमार चौरसिया ने कहा कि मिशन साक्षी प्रशिक्षण छात्राओं को सशक्त बनाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, जो देश भर के शिक्षण संस्थानों में लागू की जा रही...