बिजनौर, अगस्त 25 -- बिजनौर। भारतीय सेना से सेवानिवृत्त जूनियर कमीशंड अधिकारी व लाइट आफ हॉप एंड केयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डा. राहुल उठवाल ने मिशन कंपाउंड स्थित कीमती जमीन बेचने के मामले में शहर कोतवाली थाने में वर्ष 2006 में दर्ज हुए मुकदमे के वांछित आरोपी बिशप एलिया प्रदीप सैमुअल, एल्गिन आर सिंह आदि के खिलाफ लंबित गैर-जमानती वारंट और न्यायालय के आदेशों के बावजूद पुलिस के गंभीर कार्रवाई करने में नाकाम रहने पर सवाल उठाए है। सोमवार को बैराज रोड स्थित एक होटल पर मीडिया कर्मियों से वार्ता करते हुए सेवानिृवत्त सेना के अधिकारी डा. राहुल उठवाल ने बताया कि देश भर में चर्च की करीब 300 संपति है। जिसको बिशप एलिया प्रदीप सैमुअल, एल्गिन आर सिंह आदि ने फर्जी तरीके से पावर आफ अटोनी के बल पर हथिया लिया और करीब 90 प्रतिशत संपतियों को बेच दिया हैं। आरोपियों ...