शाहजहांपुर, फरवरी 23 -- बेसिक शिक्षा विभाग और मिशन शिक्षण संवाद टीम बरेली के संयुक्त तत्वाधान में शैक्षिक संगोष्ठी एवं उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह का बीएसए कार्यालय में आयोजन हुआ। इस दौरान बीएसए संजय सिंह ने शिक्षा क्षेत्र में विशिष्ट कार्य कर रहे शिक्षकों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बरेली के शिक्षक अपने नवाचारों के जरिये पूरे प्रदेश में जगह बना रहे हैं। निपुण भारत के लक्ष्य को भी प्राप्त किया जा रहा है। आगे और भी बेहतर कार्य करने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...