संभल, अक्टूबर 1 -- मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत नारी सशक्तिकरण,स्वावलंबन के उद्देश्य से थाना नखासा क्षेत्र के इशरत ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में क्षेत्राधिकारी सहायक नोडल अधिकारी मिशन शक्ति दीपक तिवारी, प्रभारी निरीक्षक संजीव बालियान और निरीक्षक अपराध नरेंद्र कुमार ने मिशन शक्ति टीम द्वारा गोष्ठी आयोजित कर बालिकाओ-छात्राओं को महिला सुरक्षा, सम्मान और साइबर सुरक्षा जैसे मुद्दे पर जागरूक किया। गुड टच बेड टच की जानकारी दी गई और उन सभी को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। अभियान के अंतर्गत महिला हेल्पलाइन 1090 हेल्पलाइन 112 स्वास्थ्य सेवा नंबर 102 एम्बुलेंस नंबर 108 साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी और घरेलू हिंसा के विरुद्ध चुप्पी तोड़ने, उनके अधिकार के संबंध में जानकारी दी गई...