शामली, अक्टूबर 7 -- शामली। महिला कल्याण विभाग ने मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत जिले की 10 पंचायतों में महिलाओं और बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस की जानकारी और जागरूकता देने का अभियान चलाया। अभियान के दौरान महिलाओं और बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस के महत्व और तरीकों के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके साथ ही विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ पात्र लाभार्थियों के आवेदन भी कराए गए। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग और अन्य विभागों ने भी अपनी योजनाओं की जानकारी दी। महिला कल्याण विभाग ने 10 टीमों का गठन कर प्रत्येक ब्लॉक के दो गांवों में जाकर विभागीय योजनाओं और हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी दी। उपस्थित लोगों को बताया गया कि किसी भी पीड़ित महिला के लिए वन स्टॉप सेंटर पर समस्या का समाधान कराया जा सकता है और आवश्यकता पड़ने प...