शामली, अक्टूबर 5 -- महिला कल्याण विभाग शामली द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत जिले की 10 ग्राम पंचायतों में जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को विभागीय योजनाओं और सुरक्षा से जुड़ी जानकारी प्रदान करना था। रविवार को महिला कल्याण विभाग द्वारा गठित 10 टीमों ने गांव-गांव जाकर निराश्रित पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, कानूनी आर्थिक सहायता योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा पात्र लाभार्थियों के आवेदन भी कराए। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों, बी.सी. सखियों, लेखपाल, एएनएम, आशा वर्कर एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी रही। पुलिस विभाग की टीम ने एंटी रोमियो स्क्वॉड व किशोर पुलिस इकाई की भूमिका, हेल्पलाइ...