लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 15 -- मिशन शक्ति 5.0 के तहत जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर प्रमाणपत्र वितरण समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने प्रशिक्षु आईएएस मनीषा धारवे और कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर गीता शुक्ला के साथ दीप प्रज्ज्वलन व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज की एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर सविता शुक्ला ने किया। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को सुनिश्चित करना है। प्रशिक्षण प्राप्त बालिकाएं किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में स्वयं की सुरक्षा करने में सक्षम होंगी। यह प्रशिक्षण केवल शारीरिक सुरक्षा तक सीमित नहीं है, ब...