शामली, नवम्बर 20 -- मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुरूवार को कस्बा बनत में ट्रांजिस्ट हॉस्टल स्थित महिला कल्याण विभाग के वन स्टॉप सेंटर पर घरेलू हिंसा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार मिशन शक्ति की उप योजना सामर्थ्य, हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन के तहत आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिला कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कर्मचारियों ने प्रतिभागियों को घरेलू हिंसा, दहेज उन्मूलन, वन स्टॉप सेंटर पर उपलब्ध त्वरित सहायता सेवाओं, स्पॉन्सरशिप योजना, बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि के बारे में जागरूक किया। साथ ही विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों कृ 1...