औरैया, नवम्बर 19 -- महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत मंगलवार को जिलेभर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। औरैया पुलिस की महिला सुरक्षा टीम ने थाना क्षेत्रों में गांव, बाजार, बस स्टैंड, चौराहों आदि पर महिलाओं और बालिकाओं से बातचीत कर विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 1076, 1090, 1930, 102, 108, 1098, 181 व 112 की जानकारी दी। पुलिस कर्मियों ने सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, साइबर अपराध से बचाव और महिला संबंधी कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने और किसी भी घटना पर तुरंत सूचना देने के लिए प्रेरित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...