औरैया, सितम्बर 27 -- दिबियापुर, संवाददाता। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत दिबियापुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक मनचले को गिरफ्तार किया। मिशन शक्ति व एंटी रोमियो चेकिंग अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष दिबियापुर के अनुसार उपनिरीक्षक प्रवीन कुमार अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान ग्राम जमौली के पास सड़क किनारे दुकान पर खड़े हिमांशु पुत्र सुमित नारायण को महिलाओं और बालिकाओं पर अश्लील व द्विअर्थी टिप्पणी करने तथा गानों पर फब्तियां कसने के आरोप में पकड़ लिया गया। आरोपी के खिलाफ थाना दिबियापुर में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...