अमरोहा, अक्टूबर 2 -- मिशन शक्ति 5.0 के तहत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व व कृतित्व के अनछुए पहलुओं को जाना। गौरतलब है कि सेवा पखवाड़े के तहत स्थानीय राजकीय मिनी स्टेडियम में चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के बचपन से लेकर अब तक के जीवन संघर्षों व उपलब्धियों के साथ ही केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आकर्षक चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है। डीआईओ दानिश ने प्रदर्शनी को युवाओं के लिए प्रेरणादायी बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...