महाराजगंज, सितम्बर 21 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश में नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए समर्पित मिशन शक्ति 5.0 का शनिवार को शुभारंभ हो गया। लखनऊ के लोक भवन सभागार में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का प्रसारण यहां एनआईसी में पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, डीएम संतोष कुमार शर्मा व एएसपी सिद्धार्थ सहित अन्य अधिकारियों व लोगों ने देखा। लाइव प्रसारण में मुख्यमंत्री ने मिशन शक्ति को ग्राम पंचायतों, स्कूलों और अन्य शिक्षण संस्थानों में प्रभावी तरीके से चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण के संदर्भ में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि महिला सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण उत्तर प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है और इनसे कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने पुलिस व...