मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 6 -- महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सोमवार को 'मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत 'मिशन शक्ति एवं साइबर जागरूकता एक्सप्रेस वाहन को शहर के शिव चौक से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम उमेश मिश्रा, एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एसपी क्राइम इन्दु सिद्वार्थ एवं नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। शिव चौक से रवाना किए गए जागरूकता वाहन में लगे डिजिटल डिस्प्ले स्क्रीन के माध्यम से पूरे शहर में साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा, मिशन शक्ति अभियान तथा सरकारी सहायता सेवाओं की जानकारी से जुड़ी लघु फिल्में और संदेशों का प्रसारण किया जाएगा। यह वाहन जनसामान्य को साइबर अपराधों से सतर्क रहने, महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना बढ़...