लखनऊ, सितम्बर 24 -- -एनीमिया के खिलाफ शाहजहाँपुर की ऐतिहासिक जंग, एक दिन में 3.6 लाख महिलाएँ बनीं सहभागी -डिजिटल पोर्टल और क्यूआर कोड से बढ़ी महिलाओं की भागीदारी, लाखों ने डाउनलोड किए प्रमाणपत्र -जवाबदेही की नई पहल : खाली पैकेट लौटाने पर हर 11वें दिन मिल रही नई स्ट्रिप -रंगोली, फोटोग्राफी और सोशल मीडिया प्रतियोगिताओं से अभियान बना जनआंदोलन शाहजहांपुर/लखनऊ, हिटी शाहजहांपुर ने मिशन शक्ति 5.0 के तहत एनीमिया के खिलाफ एक अनोखा और ऐतिहासिक अभियान चलाकर नई मिसाल कायम की है। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह सिंसिनवार के नेतृत्व में हुए इस अभियान में एक ही दिन लाखों महिलाओं ने पूरे ज़िले में आयरन फोलिक एसिड की गोली का नींबू पानी के साथ सेवन किया। यह न सिर्फ स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का प्रतीक बना बल्कि यह...