हापुड़, अक्टूबर 13 -- हाफिजपुर पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत खेतों में काम करने वाली गरीब महिलाओं के मजदूरी के 32 हजार रुपये दिलवाए। इसके साथ ही महिलाओं को हेल्पलाइन नंबर और सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। हाफिजपुर थाना प्रभारी मनीष चौहान ने बताया कि ग्राम झंडा मुर्शदपुर में खेतों में काम करने वाली महिलाओं ने शिकायत करते हुए बताया कि उनकी मजदूरी के पैसे खेत मालिक द्वारा नहीं दिए जा रहे हैं। इसको लेकर वह काफी परेशान हैं। मेहनत मजदूरी कर वह किसी तरह अपने परिवार का पालन पोषण करती है, लेकिन आर्थिक स्थिति खराब होने से दिक्कतों का सामना कर रही हैं। खेत मालिक से बार बार मजदूरी मांगने पर उन्हें मजदूरी नहीं मिल रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस शिकायत के मिलने पर मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत तुरंत वह पुलिस टीम के साथ माम...