शामली, अक्टूबर 5 -- खंड विकास क्षेत्र के गांव सुन्ना में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रहे मिशन शक्ति 5.0 अभियान ने नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की दिशा में एक सशक्त कदम बढ़ाया है। अंतरराष्ट्रीय बालिका सप्ताह 3 से11 अक्टूबर के अवसर पर ग्राम सुन्ना में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आत्मरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर महिलाओं और बालिकाओं को सीख दी गई कि किसी भी प्रतिकूल या खतरनाक स्थिति में चुप न रहें, बल्कि साहसपूर्वक अपनी सुरक्षा के लिए कदम उठाएं और सरकारी सहायता तंत्र का उपयोग करें। ग्राम सचिव मुकुल बलदेव ने कहा, "मिशन शक्ति 5.0 की जानकारी हर लड़की के लिए शिक्षा जितनी जरूरी है। इससे व्यक्तिगत सुरक्षा के साथ-साथ समाज में महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल का निर्माण होगा।" आत्मरक्षा, अधिकार और आत्मविश्वास छ...