सहारनपुर, अक्टूबर 1 -- महिलाओं को जागरूक, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिये सहारनपुर जिले ने नई इबारत लिखी। नौ दिनों में एक हजार से ज्यादा समारोह हुए, जिसमें एक लाख महिलाओं व 86 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने सफलता की नई इबारत लिखी। अभियान की सफलता में सबसे बड़ा योगदान स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस समेत अन्य कई महत्वपूर्ण विभागों का रहा। न केवल महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण और स्क्रीनिंग जैसे कार्य किए, बल्कि बालिकाओं में आत्मविश्वास व जागरूकता बढ़ाने के लिए विद्यालयों में रैली, नुक्कड़ नाटक, मीना मंच और संवाद जैसे रचनात्मक प्रयास किए। विभागीय आंकड़ों के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 4645 स्वास्थ्य शिविर लगाए गए, जिनमें 99,676 महिलाओं ने भाग लिया। शिविरों में 11,865 महिलाओं और बालिकाओं का टीकाकरण, 22,440 महिलाओं की हीमोग्लोबिन जांच, ...