पीलीभीत, अक्टूबर 12 -- पूरनपुर, संवाददाता। गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मिशन शक्ति के तहत छात्राओं में प्रशासनिक क्षमताओं को विकसित करने के उद्देश्य से संचालन के लिए समिति का गठन किया गया। छात्राओं को अलग-अलग पदों का दायित्व सौंपा गया। जिम्मेदारी के साथ काम करने की प्राचार्य ने बात कही। बीए प्राथम वर्ष की छात्रा सोनिया मंडल को प्राचार्या, आलिमा को मुख्य अनुशासन अधिकारी, तनिष्का वर्मा को उप मुख्य अनुशासन अधिकारी, खुशबू देवी को मिशन शक्ति कार्यक्रम प्रभारी, निहारिका शर्मा को सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति का प्रभारी तथा राधा सहप्रभारी के साथ ही ज्योति को साफ-सफाई व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया।समिति ने समस्त दायित्वों का निर्वहन प्रभावी रूप से किया। महाविद्यालय की समस्त व्यवस्थाएं देखने के साथ महाविद्यालय स्टाफ के साथ मीटिंग लेने के उप...