गंगापार, सितम्बर 30 -- शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत न्यू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने सोमवार को बैंकिंग क्षेत्र की कार्यप्रणाली का व्यावहारिक अनुभव लिया। कार्यक्रम के दौरान कक्षा 9 की छात्रा प्रिया सिंह को एक दिन का बैंक मैनेजर बनाया गया। प्रिया ने इस दौरान ग्राहकों से जुड़े कार्यों को नजदीक से समझा और बैंक की वित्तीय प्रक्रियाओं का संचालन देखा। वहीं, छात्राओं के दल ने भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा सहित कई बैंकों का भ्रमण कर खाता खोलने, पासबुक प्रिंट कराने, पैसे जमा करने व निकालने जैसी गतिविधियों का अनुभव किया। बैंक प्रबंधकों ने छात्राओं को डिजिटल लेन-देन, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव और वित्तीय अनुशासन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...