मैनपुरी, अक्टूबर 9 -- मिशन शक्ति के तहत प्रभारी निरीक्षक अनुरुद्ध प्रताप सिंह के निर्देशन में पुलिस द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है। गुरुवार को उपनिरीक्षक विश्वेंद्र सिंह महिला पुलिस टीम के साथ क्षेत्र के ग्राम कसौली पहुंचे और महिलाओं को जागरूक किया। इस दौरान महिलाओं को उनके अधिकार बताए गए। साइबर क्राइम की जानकारी देकर महिलाओं को समझाया गया कि वह अपनी सुरक्षा कैसे कर सकती हैं। आरक्षी संतोष कुमारी ने मोबाइल व इंटरनेट के माध्यम से होने वाले अपराधों के प्रति जागरूक किया। कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति का कॉल आने पर अपना ओटीपी साझा न करें। अपराधी लालच देकर या मुफ्त ऑफर का झांसा देकर ओटीपी मांगते हैं, जिसके बाद में खाते से रुपये निकाल लिए जाते हैं। इस अवसर पर नीतू राजपूत, सुमन, सुनीता शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...