हाथरस, अक्टूबर 8 -- सादाबाद। मिशन शक्ति-5.0 अभियान असर जमीनी स्तर पर दिखाई दे रहा है। जन जागरूकता कार्यक्रम से प्रभावित होकर एक व्यक्ति द्वारा अपनी पुत्री के स्कूल के अध्यापक के विरूद्ध छेड़खानी के सम्बन्ध में दिये गये झूठे प्रार्थना पत्र को वापस ले लिया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु समर्पित "मिशन शक्ति" अभियान के पंचम फेज के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में थाना सादाबाद पर स्थापित मिशन शक्ति केन्द्र पर नियुक्त प्रशिक्षित महिला पुलिस कर्मियों एवं महिला बीट अधिकारी, एंटीरोमियो टीम द्वारा महिला संबंधी अपराधों पर प्रभावी रूप से कार्य करने के साथ ही विवादों का भी निस्तारण कराया जा रहा है। दोनों पक्षों को बुलाकर उनकी काउंसलिंग की जा रही ह...