शामली, दिसम्बर 24 -- मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत एंटी रोमियो टीम द्वारा क्षेत्र में महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक करने हेतु एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। बुधवार को क्षेत्र के गांव रायपुर पंचायत घर पर मिशन शक्ति व एंटी रोमियो टीम द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा उपायों तथा कानूनों की जानकारी देकर उन्हें आत्मनिर्भर व सशक्त बनाना रहा। इस दौरान टीम के प्रभारी कुसुमपाल सिंह ने महिलाओं को देश में लागू तीन नए आपराधिक कानूनों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार ये कानून पीड़ितों को दंड से न्याय की ओर ले जाने में सहायक हैं। कार्यक्रम में टीम सदस्य ममता दीक्षित द्वारा महिलाओं को साइबर अपराध, ऑनलाइन ठगी, फर्जी कॉल, सोशल मीडिया पर होने वाली धोखाधड़ी से बचाव के उपाय बताए गए। साथ ह...