किशनगंज, दिसम्बर 26 -- शुक्रवार को जिला पदाधिकारी द्वारा मिशन शक्ति अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं विशेषकर सखी वन स्टॉप सेंटर हब फोँर एम्पावरमेंट ऑफ़ वीमेन, पालना घर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना सामर्थ एवं संबल योजनाओं के तहत चल रहे अन्य योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक को संबोधित करते हुए जिला मिशन समन्वयक शहबाज़ आलम ने बताया कि मिशन शक्ति योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक महिला सशक्तिकरण योजना है। इसका उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान और आर्थिक आत्मनिर्भरता प्रदान करना है। यह योजना मुख्य रूप से महिलाओं के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं को एकीकृत करती है, ताकि महिलाओं को हर स्तर पर सहायता मिल सके। मिशन शक्ति योजना महिलाओं को केवल सहायता नहीं देती, बल्कि उन्हें सशक्त बनाकर आगे बढ़ने की शक्ति देती है। यह योजना महिल...