बक्सर, अगस्त 29 -- बक्सर। इटाढ़ी प्रखंड के वसुधर गांव के मुसहर टोला में शुक्रवार को मिशन शक्ति योजना के प्रचार-प्रसार के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं के सुरक्षा, सशक्तिकरण के लिए महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा संचालित योजनाएं पीएमएमवीवाई, एमकेयूवाई, बाल विवाह, दहेज उन्मूलन, मद्य निषेध, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, परवरिश, स्पॉन्सरशिप, मानव व्यापार, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, वन स्टॉप सेंटर सह महिला हेल्प लाइन (181), बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन, सामाजिक पुनर्वास कोष, कन्या भ्रूण हत्या, लिंग आधारित हिंसा, लैंगिक भेदभाव आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान एक गर्भवती महिला को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ दिलवाया गया। मौके पर जिला हब कार्यालय के लैंगिक विशेषज्ञ...