बरेली, दिसम्बर 14 -- बरेली। मिशन शक्ति अभियान की एसएसपी अनुराग आर्य ने शनिवार को पुलिस लाइन में साढ़े घंटे तक समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। पुलिस लाइन के रविन्द्रालय सभागार में सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक सभी सीओ ने अपने सर्किल के थानों में गठित मिशन शक्ति टीम के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान थानावार उनके कार्य और अभिलेखों का मूल्यांकन किया गया और खामियों को चिह्नित कर सुधार के निर्देश दिए गए। इसके बाद दोपहर ढाई से शाम पांच बजे तक एसएसपी अनुराग आर्य ने मिशन शक्ति टीमों के कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए कर्तव्यबोध कराया और महिला सुरक्षा, शिकायतों के त्वरित निस्तारण, संवेदनशील व्यवहार, रजिस्टरों को अपडटे रखने व जन-जागरूकता कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए दिशानिर्देश दिए। एसएस...