सहारनपुर, नवम्बर 10 -- मिशन शक्ति के अंतर्गत पुलिस टीम ने सोमवार को गोकुलचंद रहती देवी राजकीय इंटर कालेज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मां बाला सुंदरी देवी मंदिर व खाटू श्याम मंदिर परिसर तथा कस्बे के मुख्य चौराहों पर नुक्कड़ सभाओं का आयेजन कर महिलाओ व बालिकाओं को सुरक्षा संबंधी जानकारी दी। साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। पुलिस टीम में एसआई सुधा रानी, एसआई प्रियंका, एसआई अशोक कुमार, एचपी पुष्पेंद्र, मोनिका और बबीता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...