पीलीभीत, अक्टूबर 12 -- पीलीभीत, संवाददाता। मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के अंतर्गत उपाधि महाविद्यालय में पोस्टरा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने प्रतिभाग किया। पोस्टर प्रदर्शित किए गए। मिशन शक्ति प्रभारी डॉ.शैफाली सक्सेना के निर्देशन में पोस्टर प्रतियोगिता में राधारानी, माही, प्रतीक्षा, अमन, अर्जुन, अनुष्का आदि ने प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं ने मनमोहक पोस्टर बनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। मिशन शक्ति प्रभारी ने बताया कि महिलाओं और बालिकाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर की सुविधा दी गई, जिसका उपयोग किया जा सकता है। इस मौके पर सह प्रभारी कविता कनौजिया, डॉ.जितेंद्रनाथ मिश्रा, डॉ.प्रणव शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...