शामली, अक्टूबर 5 -- मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किए गए नारी सशक्तिकरण मिशन के पाँचवें चरण का आयोजन गढ़ी हसनपुर सहित क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण पंचायतों में उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कार्यालयों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन पर चर्चा हुई। कार्यक्रम के दौरान महिला आरक्षियों, समाज कल्याण विभाग, पंचायत विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों ने महिलाओं को उनके अधिकारों, सरकारी योजनाओं तथा आत्मनिर्भरता के अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। महिलाओं को घरेलू हिंसा, साइबर क्राइम, बाल विवाह, दहेज प्रथा आदि सामाजिक कुरीतियों के प्रति सजग रहने और उनसे लड़ने के लिए प्रेरित किया गया।गांव की कई महिलाओं ने मंच से अपने अनुभव साझा किए और बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही य...