अमरोहा, अक्टूबर 12 -- ब्लू बर्ड्स इंटरनेशनल स्कूल में महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण व जेंडर मुद्दों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। श्रीगुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सचिन माहेश्वरी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कहा कि मिशन शक्ति केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि यह महिलाओं को आत्मनिर्भर, सुरक्षित और सम्मानित बनाने की एक सामाजिक क्रांति है। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। कहा कि मिशन शक्ति के माध्यम से महिलाओं को शिक्षा, रोजगार और आत्मरक्षा के क्षेत्र में नई दिशा मिल रही है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वह समाज में बदलाव की प्रेरक बनें और दूसरों को भी जागरूक करें। एएसपी अखिलेश भदौरिया ने कहा कि पुलिस-प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है। मिशन शक्ति के तहत प्रत्येक थाने में मह...