शामली, दिसम्बर 20 -- थानाभवन। शनिवार को मिशन शक्ति फेस-5.0 के अंतर्गत मिशन शक्ति, एंटी रोमियो टीम व साइबर क्राइम टीम द्वारा नगर के मुख्य बाजारों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं, बालकों एवं अध्यापिकाओं को नए आपराधिक कानूनों, महिला सुरक्षा एवं सामाजिक जागरूकता के प्रति संवेदनशील बनाना रहा।कार्यक्रम में उप निरीक्षक लोकेश कुमार, महिला हेड कांस्टेबल रविता तथा मोबाइल चालक हेड कांस्टेबल प्रवेश ने सहभागिता की। टीम ने उपस्थित महिलाओ व युवतियों को "दंड से न्याय की ओर" विषय के अंतर्गत नए आपराधिक कानूनों की जानकारी दी और बताया कि इन कानूनों से महिलाओं का सशक्तिकरण कैसे होगा। इस दौरान साइबर क्राइम, ऑनलाइन धोखाधड़ी, छेड़खानी, बाल अपराध तथा नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत नशे के दुष्प्रभावों पर विस्तार से जानकारी दी...