अंबेडकर नगर, सितम्बर 26 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। मिशन शक्ति फेस-5 के तहत जिले में जागरूकता अभियान चल रहा है। शुक्रवार को पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या प्रवीण कुमार और एसपी अभिजीत आर शंकर की मौजूदगी में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल ने टांडा कोतवाली के चौक घंटा घर में स्थापित पिंक बूथ का फीता काटकर उद्घाटन किया। आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि पिंक बूथ महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सहायता और त्वरित संवाद के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। यह बूथ विशेष रूप से महिला पीड़िताओं की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुनने एवं उनका समाधान सुनिश्चित करने के लिए संचालित किया जाएगा। उन्होंने मिशन शक्ति के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम हैं। इस दौरान पुलिस के हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी गई।

हि...