अलीगढ़, अक्टूबर 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए संचालित मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के अंतर्गत बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में एक दिन की डीएम एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी थीम पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। शांति निकेतन वर्ल्ड स्कूल की कक्षा-12 की छात्रा गार्गी को एक दिन के डीएम और नेशनल पब्लिक इंटर कॉलेज की कक्षा-11 की छात्रा साधना को एक दिन की जिला प्रोबेशन अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। दोनों छात्राओं ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं उनके क्रियान्वयन की जानकारी ली। एक दिन की डीएम गार्गी ने बालिकाओं की सुरक्षा और शिक्षा से संबंधित विषयों पर अधिकारियों से चर्चा की, वहीं एक दिन की डीपीओ साधना ने महिला सुरक्षा, जागरूकता और स्वावलंबन पर अपने विचार रखे। डीएम संजीव रंजन ने कहा कि ...